Ganpati Visarjan की संपूर्ण विधि, नियम और शुभ मुहुर्त | Ganpati Visarjan PUJA VIDHI | Boldsky

2019-09-04 299

Ganesha Visarjan can be done on the same day of Ganesha Chaturthi after Ganesha Puja. Most Puja Vidhi(s) of Hindu deities include either Visarjan or Utthapana at the end of the Puja. However, Ganesha Visarjan on the same day of Ganesha Chaturthi is less popular. In this Video we will tell you about Shubh Muhurat, Puja Vidhi and Rules Of Ganesh Visarjan.

गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी का आगमन होता है और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा भक्तों से विदा होकर अपने लोक लौट जाते हैं। इस तरह हर साल गणेश उत्सव 10 दिनों का होता है लेकिन जो लोग 10 दिनों तक विधि विधान से गणेशजी की पूजा कर पाने में असमर्थ होते हैं वह बीच में भी गणपति विसर्जन कर लेते हैं। लोग अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार डेढ़ दिन, 4 दिन, 5दिन, 7दिन या 11वें दिन बप्पा का विसर्जन करते हैं। आपको इस वीडियो में हम बताएंगे गणपति विर्सजन का शुभ मुहुर्त और नियमों के बारे में ।

#Ganeshvisarjan2019 #Ganeshchaturthi #Ananychaturdashishubhmuhurat

Videos similaires